Bijnor: बिजनौर जनपद के नजीबाबाद में ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला घायल हो गई, जबकि उसकी आठ वर्षीय पुत्री बाल-बाल बची।
बनमनखी एक्सप्रेस से सीतापुर से लुधियाना सुरेंद्र कुमार का परिवार जा रहा था। नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म दो पर जैसे ही ट्रेन रुकी तो सुरेंद्र कुमार की आठ वर्षीय पुत्री कल्पना पानी लेने के लिए प्लेटफार्म पर उतरी। इसी बीच ट्रेन चल दी। कल्पना की मां नीलम ने पुत्री को आवाज लगाते हुए ट्रेन से उतारने का प्रयास किया लेकिन, तभी वह ट्रेन की चपेट में आ गई।
संयोग से एक चाय वाले ने ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसी महिला को खींच लिया। जिससे वह बाल-बाल बच गई। महिला के मुंह, हाथ आदि पर गंभीर चोटें आईं। महिला का पति भी ट्रेन से प्लेटफार्म पर कूद गया, जबकि पांच वर्षीय पुत्री प्राची और सामान ट्रेन में ही रह गया।