UP: अलीगढ़ में होली के त्यौहार पर ढकी गई मस्जिद‚ पुलिस प्रशासन अलर्ट

आँखों देखी
2 Min Read
ढकी गई मस्जिद
ढकी गई मस्जिद

अलीगढ़: होली को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार और प्रशासन अलर्ट पर है. इस बीच यूपी के अलीगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल अलीगढ़ सबसे संवेदनशील जिलों में से एक है। अलीगढ़ में होली को देखते हुए प्रशासन ने मस्जिद को ढक दिया है.

ढकी हुई मस्जिद

दरअसल, अलीगढ़ की सब्जी मंडी और कांवरीगंज संवेदनशील इलाके में आते हैं. हलवाई की मस्जिद के नाम से मशहूर यहां मौजूद मस्जिद को तिरपाल से ढक दिया गया है। बता दें कि पिछले 5 सालों से यह मस्जिद होली के दौरान ढकी रहती है। इस बार भी इस मस्जिद को ढक दिया गया है।

होली और शब ए बारात एक ही दिन

बता दें कि इस बार होली और शब-ए-बारात एक ही दिन है। इसलिए पुलिस और प्रशासन की टीमें विशेष सतर्कता बरत रही हैं। आपको बता दें कि यह मस्जिद कोतवाली थाना क्षेत्र के अब्दुल करीम इलाके में स्थित है।

हलवाई की मस्जिद की देखरेख करने वाले मुतवल्ली हाजी मोहम्मद इकबाल ने बताया कि पिछले चार-पांच साल से यह मस्जिद होली के मौके पर ढकी रहती है. यह एक संवेदनशील चौराहा है, जहां हलवाई खाना मस्जिद है। इसी चौराहे पर होली खेली जाती है। ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि कोई भी मस्जिद पर किसी तरह का रंग या गंदगी न फेंके जिससे शहर का माहौल खराब हो।

क्या कहना है स्थानीय लोगों का

स्थानीय निवासी महबूब खान ने कहा, “मस्जिद को कवर किया गया है ताकि होली के त्योहार के दौरान कोई भी मस्जिद में रंग या छींटे न फेंके। एहतियात के तौर पर मस्जिद को ढक दिया गया है। यहां के लोग त्योहार को बड़े प्यार और शांति से मनाते हैं।

बता दें कि इससे पहले संभल और शाहजहांपुर की मस्जिदों में होली को लेकर पुल बन चुके हैं, ताकि होली पर कोई विवाद सामने न आए। यूपी के अति संवेदनशील जिलों को लेकर पुलिस और प्रशासन पहले से ही अलर्ट है.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply