UP: मुंह में कटर दबाकर पेंसिल छील रही थी कक्षा एक की छात्रा, गले में छिलका फंसने से हुई दर्दनाक मौत

Manoj Kumar
2 Min Read
मासूम आर्तिका

उत्तर प्रदेश: हमीरपुर जिले में बुधवार की शाम को एक दर्दनाक हादसे ने सबको झकझोर दिया। जिले की राठ में पेंसिल की छीलन गले में फंसने से कक्षा एक की छात्रा की मौत हो गई। मासूम बच्ची की इस तरह से हुई मौत से परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनो ने बच्ची के पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, राठ कोतवाली क्षेत्र के पहाड़ी वीर गांव निवासी नंदकिशोर ने बताया बुधवार शाम उनका पुत्र अभिषेक (12), पुत्रियां अंशिका (8) व अर्तिका (6) छत पर बैठकर पढ़ाई कर रहीं थीं। होमवर्क करने के लिए अर्तिका मुंह में कटर दबाकर पेंसिल छील रही थीं। तभी पेंसिल की छीलन कटर से निकलकर स्वांस नली में फंस गई। दर्द से कराहती मासूम जमीन पर गिरकर तड़पने लगी।

परिजन उसे सीएचसी लेकर पहुंचे जहां डॉ. सत्येंद्र यादव ने मृत घोषित कर दिया।  सीएचसी के डॉ सत्येंद्र कुमार यादव ने बताया छोटे बच्चों पर नजर रखना आवश्यक है। जिससे हादसों से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि कुछ बच्चे लेट कर खाना खाते हैं या पानी पीते हैं। यह जिंदगी के लिए घातक हो सकता है। स्वांस नली में खाना फंसने पर मौत तक हो सकती है। 

बच्ची गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक की छात्रा थी। मां अनीता का रो रो कर बुरा हाल है। डॉक्टर ने बताया परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है।


Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply