UP: मैनपुरी में तैनात एडीजे (पाक्सो) पूनम त्यागी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, चालक गंभीर

Manoj Kumar
2 Min Read
#image_title
एडीजे (पाक्सो) पूनम त्यागी

उत्तर प्रदेश: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर नगला खंगर थाना क्षेत्र अंतर्गत माइल स्टोन- 65 के समीप मंगलवार सुबह मैनपुरी में तैनात एडीजे (पाक्सो) पूनम त्यागी की कार हादसे में मौत हो गई। जबकि उनका ड्राइवर सचिन गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल एडीजे पूनम त्यागी और उनके चालक को सैंफई पीजीआई में भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने एडीजे को मृत घोषित कर दिया, जबकि चालक का उपचार चल रहा है।

दुर्घटनाग्रस्त कार

बताया गया की एडीजे पूनम त्यागी दो दिन की छुट्टी बिताने के बाद अपनी कार से मैनपुरी आ रही थीं। वह मूल रूप से राजेंद्र नगर, थाना मोदीनगर जिला गाजियाबाद की रहने वाली थीं। जब उनकी कार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर 65 माइल स्टोन के समीप पहुंची, तभी चालक को नींद आ गई। जिससे कार आगे जा रहे ट्रक में पीछे से घुस गई। कार को सचिन पुत्र संतराम निवासी कस्तला थाना इंचोली जिला मेरठ चला रहा था। हादसा होने के बाद दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसे की जानकारी होते ही थानाध्यक्ष महेश चंद्र फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को पीजीआई सैंफई भेजा, जहां डॉक्टरों ने पूनम त्यागी को मृत घोषित कर दिया।

एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि हादसे में मैनपुरी में तैनात एडीजे पूनम त्यागी की सड़क हादसे में मौत हो गई है। शव का पोस्टमार्टम सैंफई पीजीआई में हो रहा है, जबकि उनके चालक का उपचार चल रहा है। उसकी हालत भी गंभीर है। एडीजे की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी होते ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पुहंच गए। अधिकारियों ने बताया कि पूनम के पति भी मेरठ न्यायालय में तैनात बताए गए हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply