उत्तर प्रदेश: गोंडा जिले के करनैलगंज थाना क्षेत्र में सुबह स्कूल जा रहे 4 मासूम बच्चों को एक अनियंत्रित कार सवार ने बेरहमी से रौंद डाला। जिसमें दो सगी बहनों सहित 3 बच्चों की मौके पर मौत हो गई जबकि एक लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद मृतक बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर एएसपी,सीओ करनैलगंज खण्ड शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे। हादसे में तीन मासूमों की मौत से क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह 9:00 बजे चार बच्चे शिवांशी (12 वर्ष) शिवांजली (10 वर्ष) तन्नू उर्फ तनवी (6वर्ष), सत्यम (10 वर्ष) एक साथ हाथ पकड़कर स्कूल में पढ़ने जा रहे थे। अचानक लखनऊ की तरफ जा रही अनियंत्रित कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे चारों बच्चे उड़कर दूर जा गिरे।सभी मासूमो को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने शिवांजली, सत्यम, तथा तनवी को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल शिवांशी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
चारो बच्चो को बेरहमी से कुचलने के बाद कार चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज सिंह, सीओ करनैलगंज मुन्ना उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी रियाज अहमद, प्रधानाध्यापिका डॉ मधुलिका पांडेय मौके पर पहुंचीं। पुलिस कार पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। वही बताया गया कि मरने वालो में दो सगी बहनें है।