संवाददाता: कपिल कुमार
उत्तर प्रदेश: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे स्थित गाजियाबाद के रेस्ट एरिया के सामने मेरठ से चलकर दिल्ली की ओर जा रही एक के बाद एक करीब 35 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। गाड़ियों के आपस में टकराने से कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना पर पहुंची हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। हालांकि ज्यादातर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
बताया गया कि रोजाना की तरह सुबह मौसम बिल्कुल साफ था। लेकिन 8 बजे के आस-पास अचानक कोहरा छा गया। जिसके चलते मेरठ से गाजियाबाद जाने वाली लेन पर मसूरी रेस्ट एरिया के पास वाहन एक-दूसरे से टकराते चले गए। इस हादसे में मेरठ से गाजियाबाद आ रही साहिबाबाद डिपो की एक बस भी क्षतिग्रस्त हुई है। एक ऑल्टो कार बुरी तरह चकनाचूर हो गई है। क्रेटा कार पीछे से एक टैंकर में जा घुसी और फिर उस कार को पीछे से एक अन्य कार ने टक्कर मार दी।
जीआर इंफ्रा हाईवे के मेंटिनेंस मैनेजर राजीव झा का कहना है कि सुबह के समय कोहरा अधिक होने व वाहनों की रफ्तार अधिक होने के चलते वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, दिल्ली के रहने वाले कार सवार युवक घायल हो गए। हादसे के दौरान एक्सप्रेस-वे पर लंबा जाम लग गया। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद यातायात को सुचारू कराया गया।