UP: सड़क हादसे में एक ही गांव के 8 लोगो सहित 10 की मौत, 3 घायल

Manoj Kumar
3 Min Read

उत्तर प्रदेश: मिर्जापुर जिले के कछवा थाना क्षेत्र के कटका पडाव के पास एक ट्रक और ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई। रात लगभग एक बजे हुए इस भीषण सड़क हादसे में 10 मजदूरों की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। तीनों घायलों को वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतकों में सात का शव मिर्जापुर और तीन का भदोही जिले के औराई पोस्टमार्टम हाउस में भेजा गया है। हादसे में मरने वाले 10 लोगो में से 8 लोग  एक ही गांव के थे।

दरअसल, वाराणसी जिले के मिर्जामुराद थानाक्षेत्र के 13 श्रमिक औराई में छत की ढलाई का कार्य करने गए थे। रात में एक बजे के करीब जब काम समाप्त हो गया तो सभी श्रमिक एक ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। जब ट्रैक्टर मिर्जापुर जिले के कटका पड़ाव के पास पहुंचा तो पीछे से आज रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ट्राली में टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर  ट्रैक्टर ट्राली से जीटी रोड पर पलट गई। पलटी ट्राली के ऊपर भी ट्रक चढ़ गया। जिसमे दस श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन अन्य श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसा देख और चीख पुकार सुन आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई और पुलिस को सूचना दी। जानकारी होते ही कछवा और चुनार कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सात मजदूरों के शव मिर्जापुर मोर्चरी हाउस और तीन मृतकों को औराई पोस्टमार्टम हाउस भेजा। गंभीर रूप से घायल 3 श्रमिकों को इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। मौके पर रात में ही अपर पुलिस अधीक्षक शहर नितेश सिंह भी पहुंच गए थे।

इन लोगो की हुई मौत

अनिल कुमार पुत्र हुबलाल (35), सूरज कुमार पुत्र हुबलाल (22), सनोहर पुत्र नन्दू (25) राकेश पुत्र कन्हैया लाल (25) प्रेम कुमार पुत्र महंगी (40), राहुल उर्फ टिल्लू पुत्र मुन्ना लाल (26), नितिन कुमार पुत्र दौलत राम (22) रोशन कुमार पुत्र दीनानाथ  (17), सभी निवासीगण गांव बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी, भानू प्रताप पुत्र हीरालाल (25), विकास कुमार पुत्र अखिलेश (20) निवासी रामसिंहपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी की मौत हो गई। वहीं आकाश कुमार पुत्र नन्दलाल 18 वर्ष, जमुनी पुत्र सहती 26 वर्ष तथा अजय सरोज पुत्र छब्बन उम्र करीब 50 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

Share This Article