यूपी में कांग्रेस-सपा गठबंधन पर बनेगी बात, अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस से होगा गठबंधन

Manoj Kumar
1 Min Read

लखनऊ: समाजवादी पार्टी व कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के बीच बुधवार आज सुबह सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा हुई जिसमें कांग्रेस ने 17 सीटों पर चुनाव लड़ने की सहमति दे दी है। हालांकि, कांग्रेस ने श्रावस्ती और लखीमपुर खीरी सीट की मांग की है। इस प्रस्ताव पर समाजवादी पार्टी ने विचार कर बृहस्पतिवार को अंतिम फैसला सुनाने की बात कही है थोड़ी ही देर में औपचारिक रूप से गठबंधन का ऐलान किया जाएगा।

सूत्रों की मानें तो कई दौर की बातचीत के बाद अब यूपी में कांग्रेस और सपा के बीच सब कुछ ठीक हो गया है और करीब 17 सीटों पर दोनों पार्टियों के बीच सहमति बन गई है। कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल न होने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि अंत भला तो सब भला…कोई विवाद नहीं है, गठबंधन होगा।

सूत्रों के मुताबिक आज शाम 5 बजे सीट शेयरिंग को लेकर दोनों पार्टियों की प्रेस कांफ्रेंस हो सकती है लेकिन सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस PC में मौजूद नहीं रहेंगे। हालांकि राजा भैया और सपा के बीच गठबंधन की बात बनती नजर नहीं आ रही हैं।

Share This Article