मेरठ। विधानसभा तक पहुंचा न्यूटिमा हॉस्पिटल और MLA अतुल प्रधान का विवाद‚ अखिलेश ने किया समर्थन

आँखों देखी
3 Min Read

मेरठ/लखनऊ।  न्यूटिमा हॉस्पिटल और सपा विधायक अतुल प्रधान के बीच विवाद बुधवार को सड़क से लेकर विधानसभा तक जा पहुंचा। विधायक ने अस्पताल में हुए विवाद और अपने ऊपर दर्ज मामले का मुद्दा विधानसभा में उठाया. इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी उनका समर्थन किया. वहीं छात्र संगठनों व युवा अधिवक्ताओं ने विधायक के समर्थन में शहर में जुलूस निकाला. हालांकि आईएमए के सदस्यों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वे अस्पतालो का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेंगे.

विधानसभा में अपना पक्ष रखते हुए विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि मैंने अधिकारियों को सूचित किया और अस्पताल गया। मौके पर थाना पुलिस मौजूद थी. मैंने कहा कि कोड के जरिए दवाएं दी जा रही हैं. यदि अस्पताल में महंगी दवा उपलब्ध है तो व्यक्ति बाहर से जाकर दवा ले सकता है। इतना कहने पर मेरे खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया. बाद में उसमें मुझे क्लीन चिट मिल गई, फिर चार्जशीट दाखिल हुई.

विधायक ने कहा कि मेरठ में 322 निजी अस्पताल हैं। कहीं डॉक्टर नहीं हैं तो कहीं स्टाफ या लैब टेक्नीशियन नहीं हैं। उनके मानकों की जांच कराएं। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि लिखकर दीजिए, संसदीय कार्य मंत्री को भेज दिया जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि निजी अस्पतालो पर अभी संज्ञान नहीं ले सकते।

इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी विधायक कस समर्थन किया. उन्होंने कहा कि अगर विधानसभा सदस्य कोई मुद्दा उठा रहे हैं तो सरकार और वहां के अधिकारियों के साथ-साथ नर्सिंग होम की भी जांच करानी चाहिए. मरीज को न्याय मिलना चाहिए. इलाज नहीं मिल रहा है, अगर कोई आवाज उठा रहा है तो उसके खिलाफ मुकदमे दर्ज किये जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में इलाज नहीं है और निजी अस्पताल इलाज के नाम पर लूट मचा रहे हैं. यह सब स्वास्थ्य विभाग की नाकामी के कारण हो रहा है. डेंगू जैसी बीमारी के लिए लाखों के बिल बनाये जा रहे हैं. अस्पतालों में कोड में दवाएं दी जा रही हैं। सरकार निजी संस्थानों से मिली हुई है. पूरे उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल है.

 

Share This Article