खरखौदा में प्रेस करने का ठिया लगाने को लेकर दो पक्षों में तनाव

Pradeep Uldhan
2 Min Read

मेरठ। खरखौदा कस्बे में बसे अड्डे पर प्रेस करने का ठिया लगाने को लेकर अलग-अलग संप्रदाय के दो पक्षों में विवाद हो गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर पुलिस बल के साथ आला अधिकारी पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत किया।
हापुड़-मेरठ हाईवे पर खरखौदा में बस अड्डे पर कस्बे के ही आशु पुत्र कलवा का कपड़ों पर प्रेस करने का ठिया लगा है। कस्बे के लोगों के अनुसार यह ठिया करीब 40 साल पुराना है। अब आशु और इससे पहले उसके पिता यहां पे्रस किया करते थे। बताया जाता है कि शर्मा बुक डिपो के मालिक इस ठिये का काफी दिनों से विरोध करते हुए यहां न लगाने को बोल रहे थे।
गुरूवार दोपहर आशु प्रेस करने लगा तो दुकान मालिक न उसे दुकान के सामने से ठिया हटाने की बात कही। कहा कि उसके ठिए से दुकान दिखाई देनी बंद हो जाती है। जिससे कई बार उनकी दुकान पर आने वाले ग्राहक वापस लौट जाते हैं। इससे उसका नुकसान होता है। इस बात को लेकर दोनों मेें गरमा-नरमी हो गई। वहां लोगों की भीड़ जमा होने लगी। कई लोगों ने दोनों पक्षों को शांत कराने का भी प्रयास किया।
मामला बढ़ता देख मौके पर इंस्पेक्टर अशोक कुमार मय फोर्स के पहुंच गए। सूचना मिलने पर चेयरमैन मनीष त्यागी भी आ गए। सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर तहसीलदार सदर भी आ गए और दोनों पक्षों की सूनी। काफी देर तक दोनों ओर से गहमा-गहमी होती रही। अधिकारियों ने नगर के गणमान्यों की मदद से किसी तरह दोनों पक्षों को शांत किया। इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि प्रेस का ठिया लगाने को दो पक्षों में कहासुनी हो गई थी। दोनों पक्षों को समझाकर शांत कर दिया है। एहतियातन पुलिस को सतर्क कर दिया गया है। किसी भी पक्ष को कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा।

Share This Article