संवाददाता: सलीम फारूकी
शामली: हरियाणा में लकड़ी की फैक्ट्री में काम करके वापिस लौट रहे 25 वर्षीय युवक की बाइक फिसलने से सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना में मृतक के छोटे भाई समेत दो अन्य युवक भी घायल हुए है। हादसे से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार कैराना कस्बे के मोहल्ला दरबारखुर्द निवासी कामिल का 25 वर्षीय पुत्र हाशिम हरियाणा के पानीपत में किसी लकड़ी फैक्ट्री में बढई का काम करता था। रविवार को हाशिम अपने छोटे भाई शाहिद व कस्बे के मोहल्ला खैलकलां खुरगान रोड निवासी समीर नामक युवक के साथ लकड़ी फैक्ट्री में काम करके बाइक से कैराना वापिस लौट रहे थे।
बताया जा रहा है कि जैसे ही वह नेशनल हाइवे पर स्थित गांव कुराड़ के पास पहुंचे, तभी उनकी बाइक असंतुलित होकर सड़क पर फिसल गई, जिसमें बाइक सवार तीनों युवक घायल हो गए। राहगीरों की सहायता से तीनों घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने गम्भीर रूप से घायल हाशिम को मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर कैराना से परिजन अस्पताल पहुंचे। वही, मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक युवक एक बच्चे का पिता बताया गया है। हादसे से मृतक युवक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।