संवाददाता: सलीम फारूकी
शामली/कैराना: गुरुवार को नगर मौहल्ला दरबार निवासी तीन दोस्त हरियाणा के पानीपत में जवान पिक्चर देखने के लिए निकले थे जब वे पानीपत जा रहे थे तभी एक दूसरे के मन में आया कि पहले यमुना नदी में स्नान कर लें उसके बाद पिक्चर देखने जायेंगे तभी दो युवक यमुना नदी उतर गये जिसमें आसिफ़ व शाहजेब नदी में दूर निकल गये जबकि न ईम नहाने के बाद नदी किनारे पर खड़े हो गया।
बताया गया कि शाहजेब और आसिफ़ डूबने लगे तो नईम ने शोर मचा दिया और यमुना ब्रिज पुलिस चौकी पर तैनात एस आई मुनेंद्र सिंह को दी। उन्होंने यमुना नदी पर तैनात प्राईवेट गोताखोर सूचना दी। गोताखोरों ने नदी से एक युवक शाहजेब को पानी से बाहर निकाला जिसकी मौत हो चुकी थी तथा दूसरे युवक आसिफ़ की तलाश जारी थी। शाम करीब 6 बजे के आसपास यमुना नदी में डूबे शाहजेब के परिजन भी पहुंच गये जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं देर शाम तक यमुना में डूबे दूसरे युवक की तलाश जारी थी।
यमुना नदी पर पूर्व चेयरमैन हाजी अनवर हसन के पुत्र अनम हसन भी पहुंच गये तथा गोताखोरों को तलाश जारी रखने की बात कही। वहीं कार्य वाहक कोतवाली प्रभारी नेत्रपाल सिंह ने बताया कि एक युवक शाहजेब का शव मिला है तथा दूसरे की तलाश में गोताखोर लगे हैं