शामली। नशे के कारोबार करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार

आँखों देखी
2 Min Read

शामली जनपद की एसओजी पुलिस ने थाना भवन थाना क्षेत्र से नशे के कारोबार करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए दोनों आरोपी राजस्थान प्रदेश के रहने वाले हैं।और जनपद में आकर अफीम और स्मेक का व्यापार करते थे। पकड़ी गई अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 50 लाख रुपए बताई जा रही है।पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

……. आपको बता दे। कि मामला जनपद के थाना भवन थाना क्षेत्र के नहर की पटरी का है जहां पर मुखबिर की सटीक सूचना पर स्थानीय पुलिस और संगठन ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दो नशे का कारोबार करने वाले लोगों को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए दोनों आरोपी मधु कुमार पुत्र भैरूलाल निवासी सारन थाना गंगवार जनपद चित्तौड़गढ़ दीपक सिंह पुत्र पहलाद सिंह निवासी ग्राम तुमडिया थाना साड़ास जनपद चित्तौड़गढ़ प्रदेश राजस्थान के रहने वाले हैं। पुलिस ने जब दोनों आरोपियों को पकड़ा और पुलिस द्वारा उनकी तलाशी ली तो उनके पास से एक किलो 60 ग्राम अफीम और दूसरे आरोपी से 131 ग्राम स्मेक बरामद हुई है।

पकड़ी गई स्मेक और अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 50 लाख रुपए बताई जा रही है।वही पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस द्वारा पूछताछ में बताया कि राजस्थान से वह लोग लेकर आते हैं और फिर यहां पर यूपी में घूम घूम कर स्थानीय लोगों को बेचते हैं जिससे उनका बड़ा मुनाफा होता है वहीं पकड़े गए आरोपियों के बारे में पुलिस अधिकारी रामसेवक गौतम ने बताया कि थाना भवन पुलिस और एसओजी टीम ने दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है दोनों आरोपियों से पकड़े के नशे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में 35 लख रुपए की बताई जा रही है और राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के रहने वाले हैं उन्होंने बताया कि राजस्थान में उनकी अफीम की खेती है जिसको वहां से लाकर यूपी के अन्य जनपदों में भी बेचते हैं।

रिपोर्ट- सलीम फारूखी

Share This Article