शामली। जनपद में नीम हकीम खतरा ए जान ये कहावत अक्सर आपने सुनी होगी, लेकिन ये कहावत उस वक्त चरितार्थ हो गई। जब एक हकीम द्वारा बीमार महिला को अजीबो गरीब तरीके से खड़े खड़े इंजेक्शन लगाए जाने के बाद महिला की हालत खराब होने की खबर सामने आई है। वही गलत तरीके से इंजेक्शन लगाए जाने की वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें हकीम की कलाकारी को देख लोग हैरान है। वही डीएम ने उक्त मामले मे मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जांच कर उचित कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
आपको बता दें कि पूरा मामला थाना गढ़ी पुख्ता क्षेत्र के गांव गढ़ी अब्दुल्ला का है। जहां एक हकीम द्वारा महिला को अजीबो गरीब तरीके से खड़े खड़े इंजेक्शन लगाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है की हकीम किस तरह से महिला को खड़े खड़े ही इंजेक्शन लगा रहा है। हकीम के इंजेक्शन लगाए जाने के वीडियो को देखकर जहां हर कोई हैरान है। वही हकीम की इस कलाकारी महिला की हालत बिगड़ने की बात भी सामने आई है। जिसके संबंध में पीड़िता के पति द्वारा जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की जा चुकी हैं। वही हकीम के कारनामे के वीडियो वायरल होने के बाद जिला अधिकारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मामले की जांच कर उचित कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।