शामली: भैया दूज लेकर जा रहे बाइक सवार की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

2 Min Read

संवाददाता: सलीम फारूकी

शामली जिले के थानाभवन में रतन पेट्रोल पंप के पास बने डिवाइडर पर वॉल पुट्टी से भरा ट्रक बाइक सवार को बचाने का प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गया। वही सामने से आ रहा एक ट्रैक्टर भी ट्रक की चपेट में आ गया। इस हादसे में बाइक पर सवार दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए। दोनों को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार, थानाभवन के मोहल्ला नबीपुरा निवासी सचिन पुत्र वीरेंद्र अपने मामा राकेश पुत्र कूड़ा सिंह निवासी गोसगढ़ के साथ बाइक पर सवार होकर भैया दूज लेकर जा रहे थे। जैसे ही दोनो दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे मार्ग पर  रतन पेट्रोल पंप के पास बने डिवाइडर पर पुहुंचे तभी शामली की ओर से वॉल पुट्टी से भरे ट्रक की चपेट में आ गए। ट्रक ने बाइक सवार को बचाने का प्रयास किया तो ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इसी दौरान सामने से आ रहा एक ट्रैक्टर भी ट्रक की चपेट में आ गया।

इस हादसे में बाइक पर सवार सचिन व राकेश बुरी तरह से घायल हो गए। दोनों घायलों को पुलिस ने अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने राकेश को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर हालत के चलते सचिन को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। जबकि ट्रैक्टर सवार नौशाद आंशिक रूप से घायल हो गया।

फिलहाल राकेश के परिजन भी अस्पताल में पहुंच गए हैं। राकेश की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस राहत कार्य में जुटी है। इस मामले में कोई तहरीर नहीं आई है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के बाद वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।




Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version