मेरठ: सड़क हादसे में चाचा और दो भतीजियों की मौत, परिजनों ने किया हंगामा और सड़क जाम

2 Min Read

उत्तर प्रदेश: मेरठ जिले के सरूरपुर थाना क्षेत्र के बिनौली सरधना मार्ग पर देर रात हुए सड़क हादसे में एक बाइक पर सवार महिला समेत तीन की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने हंगामा करते हुए अधिकारियों का बुलाने की मांग की। शाम सात बजे से लेकर रात ग्यारह बजे तक करीब चार घंटे तक रोड पूरी तरह से जाम रहा।

जानकारी के अनुसार दबथुवा के रत्नगढ़ी निवासी सुनील (40) पुत्र रामस्वरूप, उपासना पुत्री गजेंद्र व मनीषा पुत्री गजेंद्र  बाइक पर सवार होकर दादरी एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर जा रहे थे। वे शाम सात बजे बिनौली-सरधना मार्ग पर करनावल गेट के सामने पहुंचे तो रोड पर खड़ी गन्ने से भरी ट्राली से उनकी बाइक टकरा गई। टक्कर लगने से तीनों सड़क पर गिर गए। पीछे से गुजर रहे एक अज्ञात वाहन ने तीनों को कुचल दिया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त कर उनके परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने अधिकारियों का बुलाने की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया। करीब चार घंटे बाद हंगामे के बीच पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी द्वारा परिजनों को समझाया और एसडीएम सरधना महेश प्रसाद दीक्षित व सीओ सरधना की मौजूदगी में परिवार को हर संभव मदद और मुआवजे की मांग का आश्वासन देने के बाद जाम खुलवाया। इसके बाद पुलिस तीनों मृतकों के पंचनामे की प्रक्रिया करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Share This Article
Exit mobile version