UP: पुलिस के हाथ लगी शाइस्ता प्रवीण की मददगार महिला “मुंडी पासी” की तस्वीर

आँखों देखी
2 Min Read
शाइस्ता प्रवीण और मंडी पासी
शाइस्ता प्रवीण और मुंडी पासी

Up News: उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रही माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश में उत्तर प्रदेश पुलिस पिछले कई महीनों से जुटी हुई है‚ लेकिन फिलहाल उसकी परछाई को भी नहीं ढूंढ पा रही है। हालांकि बीच-बीच में शाइस्ता के मिलने की खबर जरूर सामने आती है।

इस बीच यूपी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।  प्रयागराज पुलिस को शाइस्ता परवीन की करीबी मुंडी पासी की तस्वीर हाथ लगी है। महिला का नाम थोड़ा अजीब है लेकिन यूपी पुलिस इसे अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि मान कर चल रही है। पुलिस के अनुसार मुंडी पासी महिला डॉन के नाम से मशहूर है‚  उसके खिलाफ धूमनगंज थाने में हिस्ट्रीशीटर खुली हुई है।

मुंडी पासी के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं।  माना जा रहा है कि शाइस्ता परवीन को मदद करने में मुंडी पासी का बड़ा योगदान है। हालांकि पुलिस ने यह नहीं बताया है कि मुंडी पासी कहां है और पुलिस कब तक उसे गिरफ्तार कर पाएगी।

आपको बता दें कि 24 फरवरी 2023 को उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में माफिया अतीक अहमद और उसके परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पत्नी शाहिस्ता प्रवीण भी मुख्य आरोपी बनाई गई थी। शाइस्ता प्रवीण तब से ही फरार चल रही है।  15 अप्रैल को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की तीन बंदूकदारी युवको ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जबकि शूटर गुलाम और अतीक के बेटे असद को प्रयागराज पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था। 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply