शाहजहाँपुर। यूपी के शाहजहांपुर में नाला निमार्ण रूकवाने के लिए भारतीय जनता पार्टी की महिला नेता पानी की टंकी पर जा चढ़ी। इस दौरान महिला जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा किया. क्षेत्र में हो रहे नाली निर्माण रोकने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी की यह महिला नेता अन्य महिलाओं के साथ पानी की टंकी पर चढ़ गईं।
निमार्ण को लेकर धरना दे रहा है दूसरा पक्ष
जानकारी के अनुसार शाहजहाँपुर के तिलहर थाना क्षेत्र के मौसमपुर में नाली निर्माण की मांग को लेकर एक पक्ष धरना दे रहा है तो वहीं दूसरा पक्ष पुरानी जगह पर नाली निर्माण की मांग करते हुए नई जगह हो रहे निमार्ण का विरोध कर रहा है। शनिवार को दूसरे पक्ष की मांग पर भारतीय जनता पार्टी की महिला नेता नाली निर्माण के विरोध में पानी की टंकी पर चढ़ गयी. BJP नेत्री को पानी की टंकी पर चढ़ा देख प्रदर्शन में शामिल होने आई कई अन्य महिलाएं भी पानी की टंकी पर चढ़ गईं.
कई घंटे तक हुई मनाने की कोशिश
भाजपा नेत्री आरती ने कार्यपालक पदाधिकारी कपास में बनी पानी की टंकी पर चढ़कर नाली निर्माण का विरोध किया। इस दौरान बीजेपी नेत्री और अन्य महिलाओं को मनाने के लिए करीब एक घंटे तक अभ्यास चलता रहा। लेकिन पानी टंकी पर चढ़ी महिलाओं को नीचे उतारने के लिए पुलिस-प्रशासन की सारी कोशिश नाकाम रही। हालांकि बाद में नाला निमार्ण बंद कराने का आश्वासन दे सभी को नीचे उतारा गया।
अंबेडकर ग्राम मौजमपुर जनकल्याण समिति की महासचिव ईश्वरी देवी ने कहा है कि गांव में जलजमाव की समस्या को देखते हुए नाली निर्माण की मांग को लेकर दो बार धरना-प्रदर्शन व भूख हड़ताल की जा चुकी है. लेकिन एसडीएम की लापरवाही के कारण ग्रामीणों की सुनवाई नहीं हो रही है.
उन्होंने कहा है कि पहले भी अधिकारियों ने कई बार नाली निर्माण का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक नाली निर्माण शुरू नहीं हुआ है.