संतकबीर नगर: जर्जर सड़क नहीं बनी तो ट्रैक्टर से जुताई कर बो दिया गेंहू..

आँखों देखी
2 Min Read

संत कबीर नगर: उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर के ग्रामीणों ने अनोखा प्रदर्शन करते हुए सड़क को ही जोतकर उसमें गेहूं की बुआई कर दी. पूरा मामला जिले के सबसे बड़े ब्लॉक क्षेत्र सेमरियावा का है, जहां के जातेडीहा भरवलिया के ग्रामीणों ने सड़क को ही जोतकर उसमें गेहूं की बुआई कर डाली. इस बारे में अफसरों का कहना है कि जल्द ही इस समस्या का निस्तारण किया जाएगा.

प्रदर्शन सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल: दरअसल, आने जाने वाले रास्ते की जर्जर हालत को सुधारने के लिए ग्रामीणों ने स्थानीय अफसरों से लेकर माननीयों तक गुहार भी लगाई, लेकिन सड़क निर्माण के लिए जब किसी ने कोई सुनवाई नहीं की तब ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए पूरी सड़क को पहले ट्रैक्टर से जुतवा दिया फिर उसमें गेहूं की बुआई कर दी. ग्रामीणों का यह प्रदर्शन अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही इस सड़क के निर्माण का कार्य शुरू नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन छेड़ा जायेगा. वहीं, पूरे मामले पर सदर एसडीएम शैलेश दूबे ने बताया की ये सड़क 2005-2006 में मंडी समिति की निर्माण शाखा द्वारा बनाई गई थी. इस में विभागीय अधिकारियों से बात हुई है. अग्रिम कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है. ग्रामीणों की समस्या को हल किया जाएगा.

Share This Article