UP: उत्तर प्रदेश के संभल जनपद में गुरूवार को हुए हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 9 लोगों को जिंदा बचा लिया गया है। फिलहाल कल से अभी तक बचाव अभियान जारी है। बता दें कि गुरूवार को यहां संभल जनपद के चंदौसी कोतवाली अंतर्गत इस्लाम नगर रोड, ओरछी चौराहे से चंद कदमों की दूरी पर स्थित ए आर कोल्ड स्टोर की छत अचानक से गिर गई थी। मलबे में दर्जनों फसे हुए थे। गुरूवार शाम तक 8 मजदों की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि घटना के समय करीब 40 मजदूर कोल्ड स्टोर में मौजूद थे। मृतको की संख्या बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। गुरूवार दोपहर से अब तक बचाव कार्य जारी है।
यह भी पढ़ें- कोल्ड स्टोरेज में फटा बॉयलर, मलबे में 50 मजदूरों के दबे होने एवं 5 की मौत होने की आशंका
अभी तक 9 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। हालांकि अभी भी कई दर्जन लोगों के अंदर फंसे होने की संभावना है। कोल्ड स्टोर में अमोनिया गैस के रिसाव और अंधेरा होने की वजह से भी रेस्क्यू में भारी परेशानी आ रही है।
यह भी पढ़ें- लड़की का 12वीं का पेपर हुआ खराब तो हाने वाले दूल्हे ने कर दिया शादी से इंकार
आपको बता दें कि चंदौसी के मवई गांव में ए आर कोल्ड स्टोरेज में यह हादसा हुआ है। आज दोपहर यहां करीब 40 मजदूर कार्य कर रहे थे। तभी अचानक कोल्ड स्टोर की छत ढह गई। सूचना पर जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है। जेसीबी की मदद से मलबे को हटाया जा रहा है।
हादसे का कारण
बताया जा रहा है कि चेंबर गिरने से यह हादसा हुआ है। चेंबर का निर्माण 3 माह पूर्व ही कराया गया था। यह भी बताया जा रहा है कि पुराने चेंबर की दीवार से सटाकर मामूली होल करा कर दो पिलर के सहारे लेंटर डाल दिया गया। जिस चेंबर का निर्माण कराया गया उसमें आलू की बोरी रखने की डेढ़ लाख की क्षमता है। क्षमता से ज्यादा उसमें भंडारण किया गया था। जबकि निर्माण कार्य के लिए जमीन से पिलरो का होना आवश्यक है। सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर निर्माण की एनओसी किसने जारी कर की और मानकों को ध्यान में क्यों नहीं रखा गया।
मेरठ में हुआ था बड़ा हादसा
ध्यान रहे कि बीते माह 24 फरवरी को मेरठ जनपद के दौराला में इस तरह से ही बड़ा हादसा हुआ था। जिसमें कई मजदूरों की जान चली गई थी। 24 फरवरी को यहां बसपा के पूर्व विधायक चंद्रवीर सिंह के कोल्ड स्टोरेज का बॉलर फटने से कोल्ड स्टोर का लेंटर भरभरा कर गिर गया था। जिसके नीचे दबकर करीब 5 मजदूरों की मौत को गई थी। वहीं दर्जनों घायल हुए थे।
मोहित भारद्वाज
संभल