संभल। थाना ऐचौड़ा कम्बोह के गांव शाहपुर सिरपुड़ा निवासी कुलसुम सैय्यदा पुत्री जाहीर हसन ने चौधरी सुन्शी हुसैन इण्टर कॉलेज दबोई खुर्द के प्रबंधक पर प्रैक्टिकल ना कराने और ₹25000 की मांग करने का आरोप लगाया है। इस मामले में छात्रा ने डीएम से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।
छात्रा का कहना है कि उसका एडमिशन स्कॉलरशिप बेस पर हुआ था‚ क्योंकि वह बहुत गरीब परिवार से है। छात्रा ने बताया कि फीस जमा नही करने पर उसको कॉलेज से भी भगा दिया गया है। आरोप है कि जब स्कूल प्रबंधक से विरोध दर्ज कराया तो उसे धमकी देते हुए कॉलेज से निकाल दिया गया। इस मामले में छात्रा ने पहले थाना असमोली और एसडीएम संभल से कार्यवाही की मांग की थी‚ लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई।
इस वजह छात्रा कुलसुम सैयदा आज जिलाधिकारी संभल और बेसिक शिक्षा अधिकारी से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। छात्रा ने शिकायती पत्र देकर स्कूल प्रबंधक एवं स्कूल पर कार्रवाई करने की मांग की। मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही स्कूल के खिलाफ जरूरी कार्यवाही की जाएगी।
संभल से आंखों देखी के लिए संवाददाता मोहित भारद्वाज की रिपोर्ट