उत्तर प्रदेश: संभल जिले के कुढ़फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के गांव दियोरा खास की मिलक में सोमवार अलसुबह एक जंगली जानवर दो माह के मासूम बच्चे को दादी की गोद से उठाकर ले गया। गमीनात यह रही कि शोर मचाने पर दीवार फांदकर भागते समय कपड़े से बच्चा नीचे गिर गया और जानवर केवल कपड़ा ही ले गया। लोगो का अनुमान है कि जंगली जानवर भेड़िया हो सकता है। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की लेकिन भेड़िया होने का कोई साक्ष्य हाथ नहीं लगा। ग्रामीणों में भेड़िये की दहशत बनी हुई है।
कुढ़फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के दियोरा खास की मिलक निवासी रामवीर पुत्र रामचंद्र की पुत्रवधु अपने दो माह के बेटे प्रियांशु को लेकर सो रही थी। सोमवार तड़के करीब तीन बजे बच्चे के रोने पर दादी कुसुमा ने उसे गोद में उठा लिया। कुसुमा ने बताया कि उसी समय दीवार फांद कर एक जंगली जानवर उसके पास पहुंच गया। इससे पहले वह कुछ समझ पाती। जानवर ने झपट्टा मारकर कपड़े में लिपटे बच्चे को मुंह में दबा कर भाग लिया।
दादी कुसुमा के शोर मचाने पर जानवर तेजी से दीवार फांदने लगा। इस दौरान कपड़े से बच्चा वहीं गिर गया। जबकि जानवर कपड़े को मुंह में दबा कर भाग निकला। शोर सुनकर परिवार के लोग दौड़ पड़े लेकिन जानवर दीवार फांदकर भाग गया। दादी कुसुमा देवी ने बताया कि नाती प्रियांश को गोद से छीनते हुए उसने जानवर को काफी नजदीक से देखा था। अंधेरे में वह कुत्ते की तरह दिखाई दे रहा था। लेकिन उसका मुंह बड़ा था।
भेड़िया होने की आशंका के चलते वन विभाग को सूचना दी। सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की लेकिन विभाग को भेड़िया होने का कोई साक्ष्य हाथ नहीं लगा। हालांकि ग्रामीणों में भेड़िये की दहशत बनी हुई है।