हापुड़ में पुलिस ने 34 लाख रुपए की शराब पर चलवाया बुलडोजर

सीओ वरुण मिश्र ने बताया लोकसभा चुनाव को लेकर जिले के सभी थानों की पुलिस ने शराब तस्करी करके लाई गई करीब 10 हजार लीटर शराब को पकड़ा था। मामले में मुकदमे दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी।

आँखों देखी
2 Min Read

हापुड़ पुलिस ने करीब 34 लाख रुपए की शराब पर बुलडोजर चलवा दिया। मंसूरपुर स्थित डंपिंग यार्ड पर नष्ट करने की कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की गई है। इस दौरान भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई। लोग विडियो बनाने में जुटे रहे।

सीओ वरुण मिश्र ने बताया लोकसभा चुनाव को लेकर जिले के सभी थानों की पुलिस ने शराब तस्करी करके लाई गई करीब 10 हजार लीटर शराब को पकड़ा था। मामले में मुकदमे दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी।

आगे भी अभियान चलाती रहेगी पुलिस
शराब को थाना देहात क्षेत्र के गांव मंसूरपुर स्थित डंपिग यार्ड में रखा गया था। शराब को नष्ट कराने के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दायर किया गया था। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने बुलडोजर चलवाकर करीब 34 लाख रुपए की शराब को नष्ट कराया गया है। इस दौरान लोग घरों से बाहर निकल आए और वीडियो बनाने में जुट गए। सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात रहा। एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि जिले में किसी भी सूरत में अवैध शराब तस्करी नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए पुलिस अभियान चलाती रहेगी।

चेकिंग में पकड़ी गई शराब को प्रशासन ने नष्ट करवाया।
चेकिंग में पकड़ी गई शराब को प्रशासन ने नष्ट करवाया।
सुरक्षा को लेकर पुलिस बल तैनात रहा, यहां लोग वीडियो बनाते भी दिखाई दिए।
सुरक्षा को लेकर पुलिस बल तैनात रहा, यहां लोग वीडियो बनाते भी दिखाई दिए।
Share This Article