Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में खतौली विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित विधायक मदन भैया के विजय जुलूस को पुलिस ने रोक लिया। जिसके चलते उनके समर्थकों ने काफी हंगामा किया। पुलिस और समर्थकों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई हालांकि बाद में विधायक मदन भैया ने अपने लोगों को शांत कराया।
इस मामले में पुलिस ने कहा कि जनपद में धारा 144 लगी हुई है। इसलिए विधायक के काफिले को शहर में एंट्री नहीं दी गई। भंगेला चेक पोस्ट पर भारी पुलिस फोर्स के साथ पैरा मिलिट्री फोर्स को भी तैनात कर दिया गया। काफिला रोकने के बाद समर्थक नाराज हो गए।
बताया जा रहा है कि विधायक विजय जुलूस के साथ शहर में दाखिल हो रहे थे। मगर पुलिस ने ऐसा नहीं होने दिया। पुलिस ने समर्थकों को पहले समझाया लेकिन जब वह नहीं माने तो बैरिकेडिंग लगाकर काफिला रोक लिया। इस दौरान कुछ समर्थकों ने बैरिकेडिंग हटाने का प्रयास किया। जिसके चलते विवाद बढ़ गया। हालांकि बाद में खुद विधायक मदन भैया ने अपने लोगों को समझाते हुए मामला शांत कराया।
दरअसल, मदन भैया गाड़ियों के बड़े काफिले के साथ रालोद दफ्तर से अपने स्वागत कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुज़फ्फरनगर आ रहे थे। विधायक मदन भैया ने टोल प्लाजा पर ही मीडिया से बात करते हुए बताया कि ये लोकतंत्र में पहली बार हो रहा है। आज हमें खतौली के बाहर ही रोका जा रहा है। यह लोकतंत्र की हत्या हो रही है।
मदन भैया ने कहा कि जिस व्यक्ति को जनता ने समर्थन देकर विधायक चुना है। उसे लॉ एंड ऑर्डर खराब होने के नाम पर रोका जा रहा है। पहली बार एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि से लॉ एंड ऑर्डर खराब हो रहा है। हमें पता है जिला प्रशासन एक जनप्रतिनिधि के इशारे पर ये सब कर रहा है।
मदन भैया को रोके जाने के बाद RLD नेताओं ने SSP से बात की। इसके बाद विधायक मदन भैया को मुजफ्फरनगर जाने की इजाजत दी गई। SSP विनीत जायसवाल ने बताया कि सपा-रालोद प्रतिनिधिमंडल में शामिल विधायक चंदन चौहान, विधायक अनिल कुमार, विधायक राजपाल बालियान, रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक और सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी से बातचीत के बाद तय हुआ कि रालोद विधायक मदन भैया अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सपा और रालोद कार्यालय पर जाएंगे इसके अलावा उनका काफिला शहर के किसी अन्य स्थान पर नहीं जाएगा। मदन भैया सीधे सिसौली में भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत के घर पहुंचे और उनसे मुलाकात की।