मुजफ्फरनगर: ग्राम प्रधान के घर पर चला बाबा का बुल्डोजर‚ जमकर हुआ हंगामा

आँखों देखी
2 Min Read
प्रधान के घर चला बाबा का बुल्डोजर
प्रधान के घर चला बाबा का बुल्डोजर

मुजफ्फरनगर। चरथावल थाना क्षेत्र के निर्धना गांव में सरकारी जमीन पर बन रहे ग्राम प्रधान के आवास पर योगी बाबा के बुलडोजर ने कहर बरपा दिया. भारी फोर्स के साथ पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने मकान के रूप में किए जा रहे अवैध निर्माण को तोड़ दिया। हालांकि इस दौरान टीम को विरोध का भी सामना करना पड़ा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चरथावल क्षेत्र के ग्राम निर्धना में ग्राम प्रधान आलम द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा कर मकान का निर्माण कराया जा रहा था, जिसकी शिकायत एक ग्रामीण ने अधिकारियों से की. जिसकी सूचना पर नायब तहसीलदार हरेंद्र पाल सिंह, कानूनगो प्रवीण गुप्ता व प्रशासनिक अधिकारियों की टीम थाना प्रभारी राकेश शर्मा सहित भारी पुलिस बल बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंच गया.

प्रशासनिक टीम ने जैसे ही अवैध रूप से बनाए जा रहे मकान को तोडऩे की कार्रवाई शुरू की। मौके पर भगदड़ मच गई। ग्राम प्रधान के परिवार की महिलाएं बुलडोजर के सामने खड़ी हो गईं और अधिकारियों पर बिना कोई कार्रवाई किए लौटने का दबाव बनाने की कोशिश की. काफी देर तक हंगामे के बाद भी प्रशासनिक टीम टस से मस नहीं हुई और भारी फोर्स की मौजूदगी में आखिरकार बुलडोजर से ग्राम प्रधान के घर को ढहा दिया गया.

अधिकारियों की इस कार्रवाई की इलाके में जमकर तारीफ हो रही है और कहा जा रहा है कि गलत करने वाला कितना भी ताकतवर क्यों न हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा. राजस्व अधिकारी हरेंद्र पाल ने बताया कि ग्राम प्रधान निर्धना आलम सरकारी जमीन पर कब्जा कर अवैध मकान बना रहे थे, सरकार के आदेश पर अवैध रूप से बन रहे मकान को तोड़ दिया गया है.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply