मुरादाबाद: जिला अस्पताल की तीसरी मंजिल से गिरी महिला‚ हालत गंभीर

आँखों देखी
1 Min Read
#image_title
घायल महिला

मुरादाबाद। सिविल लाइंस स्थित पंडित दीन दयाल संयुक्त अस्पताल की तीसरी मंजिल से एक महिला के गिरने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में ताला तोड़कर महिला को बाहर निकाला और इमरजेंसी में लाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

दरअसल, सोनिया नाम की महिला को रात में दस्त की शिकायत के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसे अस्पताल की तीसरी मंजिल पर मेडिकल वार्ड में शिफ्ट कर इलाज किया जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों व वार्ड में मौजूद लोगों ने बताया कि सुबह से ही सोनिया और उसके पति में किसी बात को लेकर कहासुनी हो रही थी, तभी सोनिया का पति कहीं चला गया था. वापस आने पर दोनों के बीच फिर कहासुनी हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों दीवार के सहारे खड़े होकर जोर-जोर से बातें कर रहे थे। तभी पत्नी बाउंड्री वॉल पर खड़ी हो गई और महिला अस्पताल की ओर छलांग लगा दी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply