मेरठ के एक युवक ने युगांडा से वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर केंद्र सरकार से वापस बुलाने की अपील की है। युवक ने युगांडा में बंधक बनाकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। युवक ने बताया कि उनके दस्तावेज भी छीन ले गए हैं और उन्हें पुलिस पकड़वाने की धमकी दी जा रही है।
सरधना तहसील क्षेत्र के कस्बा करनावल निवासी अशोक शर्मा पुत्र राजकुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 38 सेकेंड की एक वीडियो शेयर की है।
वीडियो में अशोक ने बताया कि वह युगांडा में नौकरी करने गए थे। आरोप है कि वहां काम करने के दौरान कंपनी को उनका काम शायद पसंद नहीं आया। जिसके चलते उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। पुलिस के झूठे केस में गिरफ्तार करने की धमकी देकर उन्हें बंधक बनाया हुआ है।
This person belongs to the village of Karnawal, district meerut, Uttar Pradesh, he was struck in Uganda i request the appropriate government/ministers of govt of india please help pic.twitter.com/aAsK5njsw4
— Sachin Sain (@Sachinkankarval) June 20, 2024
यूपी के अलावा उत्तराखंड, हरियाणा और बिहार के युवक भी गए
उन्होंने शेयर वीडियो में भावुक होते हुए भारत सरकार से देश वापस बुलाने की अपील की है। वहीं, अशोक के भाई राहुल ने बताया कि पांच मार्च को वह कुल सात लोग गन्ना मिल में नौकरी करने गए थे। आरोप है कि खतौली निवासी एक युवक युगांडा की एचके शुगर मिल में खुद को जीएम बताकर उन्हें नौकरी दिलाने की बात कहकर साथ ले गया था। अशोक के साथ उत्तर प्रदेश के कुल चार, उत्तराखंड, हरियाणा और बिहार से एक-एक युवक भी साथ गए थे।
अशोक के परिजनों ने बात करते हुए बताया कि सभी को एक कमरे में बंधक बनाकर प्रताड़ित किया जा रहा है। परिजनों से छोड़ने की एवज में पांच लाख रुपये मंगवाने का दबाव बनाया जा रहा है। अशोक ने बुधवार सुबह वीडियो परिजनों को भेजी थी। वहीं, वीडियो मिलने के बाद परिवार के सभी लोग चिंतित है। उन्होंने भी केंद्र सरकार से मदद की गुहार लगाई है।