मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में अवैध निर्माण के चलते मकान सील करने गए अधिकारियों से आरोपी का परिवार भिड़ गया. इस दौरान आरोपी के परिवार की महिलाओं ने न सिर्फ कैंटोनमेंट बोर्ड के कर्मचारियों के साथ मारपीट की बल्कि सील लगवाने गए एसडीएम के साथ भी हाथापाई की. एसडीएम के आदेश पर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया है। छावनी परिषद ने एसडीएम की मौजूदगी में मकान को सील कर दिया है।
आपको बता दें कि छावनी परिषद क्षेत्र के सदर स्क्रैप मार्केट में मकान नंबर 259 में अवैध निर्माण चल रहा था. कैंटोनमेंट बोर्ड ने पीपीई एक्ट एस्टेट ऑफिसर के आदेश के तहत 10 अक्टूबर को घर की पहली और दूसरी मंजिल को सील कर दिया था। इसके बाद मकान मालिक ने 23 अक्टूबर को मकान की सील तोड़ दी। जब कैंटोनमेंट बोर्ड को सील टूटी हुई मिली तो अधिकारी शुक्रवार को दोबारा मकान को सील करने पहुंचे। इस दौरान जमकर हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया.
मौके पर पुलिस की मौजूदगी में न सिर्फ एसडीएम से नोकझोंक हुई बल्कि लोगों ने उनके साथ धक्का-मुक्की भी की. सीलिंग के दौरान छावनी परिषद के कर्मचारियों की पिटाई भी की गई। बाद में जब एसडीएम ने दोनों युवकों को पुलिस के हवाले किया तो उन्होंने उनसे हाथापाई की कोशिश की। मकान मालिक ने मकान को सील करते हुए ताला लगा दिया। जब टीम मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में जबरन घर में दाखिल हुई तो आरोपियों ने उन पर पिटबुल कुत्ता छोड़ने की धमकी दी। इतना ही नहीं घर की महिलाओं को मिट्टी का तेल डालकर आग जलाने को भी कहा गया. मकान मालिक ने कैंटोनमेंट बोर्ड पर लाखों रुपये की रिश्वतखोरी का गंभीर आरोप लगाया है.