मेरठ: ट्रक ने घोड़ा बग्गी सवारों को कुचला, 2 सगे भाइयों सहित तीन की मौके पर मौत, 3 घायल, एक घोड़ा भी मरा

2 Min Read
#image_title

संवाददाता: प्रवीण सैनी

जाम लगा रही भीड़ को समझाती पुलिस

उत्तर प्रदेश: मेरठ जिले में शुक्रवार देर रात दर्दनाक हादसे में दो सगे भाइयों सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। इनके अलावा एक घोड़े की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया है।  हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर कई थानों की पुलिस और एसपी देहात मौके पर पहुंचे। हालांकि बाद में अधिकारियों के आश्वासन पर जाम खोल दिया। 

टूटी पड़ी बग्गी

जानकारी के अनुसार, इंचौली थाना क्षेत्र के लावड़ निवासी सीताराम (45) पुत्र शेर सिंह शादी में घोड़ा बग्गी चलाने का काम करता था। शुक्रवार को वह तौफीक,,अहजाद, मोहित, नवेद, रवि सभी निवासी लावड़ को साथ लेकर किला परीक्षितगढ़ एक बरात में चढ़त के लिए घोड़ा बग्गी लेकर गया था। बारात चढ़ाने के बाद देर रात लगभग तीन बजे वह वापस लावड़ लौट रहा था। इसी दौरान महल खरदौनी गांव में दौराला की ओर से आ रहे डस्ट से भरे एक ट्रक ने घोड़ा बग्गी को टक्कर मार दी। ट्रक घोड़ा बग्गी सवार सभी लोगों को दूर तक घसीटते हुए ले गया।

इस भयानक हादसे में सीताराम, तौफीक, अहजाद की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, रवि के दोनों पैर पर पहिया चढ़ने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके अलावा नवेद पुत्र लियाकत की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। वहीं मोहित मामूली रूप से घायल हुआ। इस टक्कर में बग्गी में जुड़े एक घोड़े की भी मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा घोड़ा घायल हो गया। मोहित ने मामले की जानकारी फोन पर अपने पिता शीशपाल को दी। जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।

हादसे की जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और जाम लगा दिया। इस दौरान कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। एसपी देहात अनिरुद्ध सिंह भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया। पुलिस ने जाम खुलवाने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version