मेरठ: सड़क हादसे में फौजी समेत परिवार के तीन लोगों की मौत, पत्नी व बच्चे की हालत नाजुक, किठौर के छुछाई निवासी थे सभी

Manoj Kumar
3 Min Read
#image_title

मनोज कुमार

मेरठ: मुजफ्फरनगर से मरेठ लौट रहे किठौर थाना क्षेत्र के छुछाई निवासी सेना के जवान की स्विफ्ट खतौली बाईपास पर ट्रक से टकरा गई। इस भयानक हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के साथ उसमें सवार पांचों लोग गंभीर घायल हो गए। हादसे के दौरान घटनास्थल पर हाहाकार मचता देख चालक छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लिया। पुलिस घायलों को खतौली अस्पताल ले गई जहां डाक्टरों ने वृद्धा को मृत घोषित कर सैनिक दंपति समेत चार घायलों को मेरठ रेफर कर दिया। लेकिन सैनिक और उसके चचेरे भाई की अस्पताल पहुंचने से पूर्व मौत हो गई। सैनिक की पत्नी और दुधमुंहे बच्चे की हालत गंभीर बनी है।

जानकारी के अनुसार, किठौर थाना क्षेत्र का छुछाई निवासी सोहनवीर उर्फ गुड्डू 32 पुत्र राजपाल सिंह सेना की मद्रास इंजीनियरिंग कोर में तैनात था। वह दस दिन की छुट्टी में घर आया था। शनिवार को सोहनवीर अपनी मां राजेश देवी, पत्नी सोनिका व एक र्वाीय बेटे और चचेरे भाई अंकित 20 पुत्र राजकुमार के साथ स्विफ्ट से मुजफ्फरनगर रिश्तेदारी में गया था। वहां से लौटते समय शाम करीब 5ः30 बजे खतौली बाईपास स्थित पंजाबी ढाबे के निकट पहुंचते ही उसकी कार ट्रक से टकरा गई। इय भयानक हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के साथ उसमें सवार पांचों लोग गंभीर घायल हो गए।

घटनास्थल पर हाहाकार मचता देख ट्रक चालक गाड़ी मौके पर छोड़कर फरार हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार व ट्रक को कब्जे में लेकर घायलों को खतौली अस्पताल भिजवाया। लेकिन राजेश देवी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचे अन्य घायलों की नाजुक स्थिति देख डाक्टरों ने उन्हें मेरठ रेफर कर दिया। पुलिस परिजनों को घटना से अवगत कराते हुए उन्हें मेरठ के मोदीपुरम स्थित फ्यूचर प्लस अस्पताल ले गई। वहां पहुंचते ही डाक्टरों ने सोहनवीर और अंकित को भी मृत घोषित कर दिया।

जबकि सोनिका और उसके बेटे को गंभीरावस्था में आईसीयू में भर्ती कर लिया गया। हादसे में तीन सदस्यों की अचानक मौत से गांव में हड़कंप और परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों के साथ दर्जनों गाड़ियों में ग्रामींण खतौली और मोदीपुरम को रवाना हो गए।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply