मेरठ। दौराला थाना क्षेत्र दिल्ली देहरादून हाईवे स्थित गांव वलिदपुर के सामने तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी रोडवेज बस में जा घुसी। हादसे में कार सवार 6 महीने का बच्चा सहित पांच लोग गंभीर घायल हो गए, जिसके बाद आसपास के लोग हादसे की जानकारी पुलिस को देते हुए घायलों को अस्पताल ले जाने लगे। इस दौरान हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए दो लोगों की मौत हो गई। वहीं 6 महीने का बच्चा सहित तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
हादसा शुक्रवार देर शाम का है। दिल्ली के भजनपुरा निवासी राकेश गुप्ता अपनी बेटी आकांक्षा और उसका 6 महीने का बेटा आरवी सहित रिश्तेदार दीपक और ड्राइवर फिरोजपुर उर्फ चंदन के साथ कार में सवार होकर हरिद्वार से भजनपुरा स्थित अपने घर जा रहे थे। जब उनकी कर दिल्ली देहरादून हाईवे स्थित गांव वलीदपुर के निकट पहुंची। तभी तेज रफ्तार का सड़क किनारे खड़ी रोडवेज में जा घुसी।
रास्ते में दो लोगों की हो गई मौत
इस दौरान कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार में बैठे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और कार में फस गए, हादसे के बाद घटनास्थल पर कोहराम मच गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी। हादसे की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस व आसपास के लोगों ने किसी तरह कार में फंसे गंभीर रूप से घायल लोगों को कार से निकलकर एक एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए मोदीपुरम स्थित एसडीएस अस्पताल के लिए रवाना कर दिया।
उपचार के लिए जाते समय रास्ते में राकेश गुप्ता और दीपक की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शव को मोर्चरी भेज दिया। वहीं कार का चालक लाल कुआं निवासी फिरोज उर्फ चंदन, भजनपुरा दिल्ली की रहने वाली आकांक्षा और उसका 6 महीने बेटा आरवी का अस्पताल में उपचार चल रहा है।