अंबेडकर इंटर कॉलेज तेजगढ़ी के एक बूथ पर पांच लोग और बाकी दो बूथ पर धीमी गति से मतदान चल रहा है। एक बूथ पर 650 वोटों में से मात्र अभी तक 150 वोट ही पड़े हैं। इस बूथ पर तेजगढ़ी चौराहा के आसपास दलित बस्ती और अन्य के मत हैं।
सपा विधायक अतुल प्रधान ने मतदान केंद्र पर वोटों की गड़बड़ी को लेकर चुनाव आयोग को ट्वीट कर शिकायत की है। अतुल प्रधान ने फतेहउल्लापुर चौकी इंचार्ज पर बूथ कैपचरिंग का आरोप लगाया है। उन्होंने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने के लिए पोस्ट लिखकर सोशल मीडिया पर शेयर की। उन्होने कहा है कि वोटिंग में जमकर धांधली की जा रही है।
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सरधना (Sardhana) से विधायक अतुल प्रधान (Atul Pradhan) ने पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
बूथ संख्या-661,662 एव 674
वार्ड संख्या- 55 पर पुलिस इंचार्ज फतेलापुर अंदर बैठकर वोट डलवा रहा है ! कृपया चुनाव आयोग संज्ञान लेकर तुरंत कार्यवाही करे ! @ceoup @DmMeerut @samajwadiparty— Atul Pradhan (@atulpradhansp) May 11, 2023
सपा विधायक ने कहा, “मेरठ वार्ड 04 बूथ संख्या-53 पर कुछ लोग फ़र्जी मतदान कर रहे है. कृपया चुनाव आयोग संज्ञान ले एव निष्पक्ष मतदान सुचारु करें.” उन्होंने कहा, “बूथ संख्या-661,662 एव 674. वार्ड संख्या- 55 पर पुलिस इंचार्ज फतेलापुर अंदर बैठकर वोट डलवा रहा है. मेरठ वार्ड 77 लखीपुरा में मतदान धीमा चल रहा है.” इससे पहले अतुल प्रधान ने निकाय चुनाव के लिए वोट किया. उनके साथ पत्नी और सपा की मेरठ से मेयर प्रत्याशी सीमा प्रधान ने भी वोट डाला. दोनों पति-पत्नी ने साथ पोलिंग बूथ पर पहुंचे थे.