मेरठ मेडिकल थाना क्षेत्र स्थित न्यूटिमा हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉक्टर को ऑनलाइन दवा सर्च करना भारी पड़ गया। साइबर जालसाज ने उनसे 32 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़िता ने मेडिकल थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज करायी है.
पुलिस के मुताबिक, डॉ. सुधी कंबोज और डॉ. रोहित कंबोज न्यूटिमा अस्पताल में वरिष्ठ डॉक्टर हैं। स्तन और अंतःस्रावी सर्जन सुधी कंबोज कुछ दिन पहले इंटरनेट पर ऑनलाइन घरेलू नौकरानी एजेंसी की तलाश कर रही थीं। तभी मोहित नाम के एक शख्स ने उनसे संपर्क किया. उसने खुद को दिल्ली की नरेला प्लेसमेंट एजेंसी का मालिक बताया।
मोहित ने उसे कुछ नौकरानियों की तस्वीरें और आईडी कार्ड विवरण भेजे। उन्होंने रोसालिया नाम की महिला को चुना. इसके बाद मोहित ने उन्हें एक ऑनलाइन कॉन्ट्रैक्ट भेजा. भुगतान के रूप में 32 हजार रुपये की राशि भी उसके खाते में ट्रांसफर कर दी.
आरोप है कि दिल्ली की कंपनी ने न तो उन्हें नौकरानी भेजी और न ही उनके पैसे लौटाए। महिला डॉक्टर ने सोमवार को केस दर्ज कराया। मेडिकल थाना प्रभारी सूर्यदीप ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.