Meerut News: इस बात पर भिड़ गए लोग, और…बरातियों और घरातियों में जमकर हुई मारपीट, कार में तोड़फोड़ से मची भगदड़

आँखों देखी
2 Min Read

मवाना। हस्तिनापुर रोड स्थित ग्रीन लीफ बैंक्वेट हॉल बुधवार को बारातियों के हुड़दंग से रणक्षेत्र बन गया। शादी समारोह में तेज आवाज में गाने बजाने को लेकर शुरू हुआ विवाद बारातियों और घरातियों के बीच मारपीट में बदल गया।

इस दौरान मंडप समेत कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई. इससे अफरातफरी मच गई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमला करने वाले लोग भाग गये. पुलिस ने क्षतिग्रस्त स्कार्पियो को कब्जे में ले लिया है।

शादी समारोह में आये थे

बुधवार को मवाना निवासी नूर मोहम्मद की बेटी की शादी शहर के हस्तिनापुर रोड स्थित ग्रीन लीफ बैंक्वेट हॉल में थी। जानसठ के गांव ताड़ला निवासी इमरान पुत्र इकराम बारात लेकर आया था। बारात में से कुछ लोग अपनी गाड़ियां लेकर मंडप के अंदर आ गए और तेज आवाज में गाने बजाते हुए डांस करने लगे. नाचते-नाचते वे हंगामा मचाने लगे.

लड़की पक्ष ने गुंडागर्दी का विरोध किया

लड़की पक्ष ने इसका विरोध किया। इस पर दोनों पक्षों में बहस हो गई। बाद में दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गयी. दूल्हे के मंडप में आई स्कार्पियो में एक पक्ष ने तोड़फोड़ कर दी। इससे निकाह समारोह में मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। बुधवार देर रात तक दोनों पक्ष थाने में मौजूद हैं. उन्होंने हुड़दंगियों को बाहरी बताया है. इंस्पेक्टर सुभाष सिंह ने बताया कि अभी शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article