मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक बुजुर्ग एसएसपी पैरों में जंजीर बांधकर न्याय की उम्मीद लेकर पहुंचे, जिसे देखकर अधिकारी भी दंग रह गए. पीड़िता के पिता ने रोते हुए अपने बच्चों पर अत्याचार का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि करोड़ों की संपत्ति की खातिर पिता को बंधक बनाकर रखा गया है. बुजुर्ग पिता का आरोप है कि उनकी 16 बीघे जमीन को लेकर उनके बेटे, बेटी और दामाद ने उनके साथ मारपीट की और एक महीने से उन्हें जंजीरों से बांधकर रखा है.
दरअसल, मामला मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के दबथवा इलाके का है. जहां निरंगपाल नाम का एक शख्स जंजीर से बंधा हुआ एसएसपी ऑफिस पहुंचा. उन्होंने बताया कि संपत्ति की खातिर उनके बेटे और दामाद ने उन्हें बंधक बना रखा है और मारपीट भी करते हैं. सोमवार को अचानक मौका पाकर वह उसकी कैद से छूट गया और न्याय की गुहार लगाने एसएसपी कार्यालय पहुंच गया. पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं, ताकि सच्चाई सामने आने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके.
अधिकारियों को शिकायत देने के बाद पीड़ित निरंगपाल ने मीडिया को बताया कि उसका दामाद अमित, उसकी बेटी अन्नू और बेटा विशाल उसके साथ काफी समय से मारपीट कर रहे हैं. उनका आरोप था कि वे लोग उनकी हत्या करना चाहते थे, ताकि जमीन अपने नाम कर लें. पीड़ित ने बताया कि उसे घर के एक कमरे में बंद कर पीटा गया.