मेरठ: ट्यूबवेल पर बैठे युवकों पर बदमाशों ने बरसाई गोलियां, 5 को लगी गोली, एक की हालत गंभीर

Manoj Kumar
2 Min Read

मेरठ: किला परीक्षित गढ़ के खजूरी गांव में ट्यूबवेल पर बैठे युवकों पर बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। इस गोलीबारी में 5 युवक घायल हो गए जिनमें से एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। फायरिंग की घटना पर थाना प्रभारी विजय बहादुर ने जांच पड़ताल करते हुए घायलों को अस्पताल भिजवाया। सीओ सदर नवीन शुक्ला ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है।

जानकारी के अनुसार, बुधवार देर शाम सलमान पुत्र इरशाद, हुसैन पुत्र निजामू, शहजाद पुत्र मंजूर, इकरार पुत्र अनवार और रणधीर पुत्र बिजेंद्र खजूरी बली मार्ग पर स्थित इकरार की ट्यूबवेल पर बैठे थे। बताया गया कि तभी बली की तरफ से आ रहे तीन युवकों की उनसे कुछ कहासुनी हो गई। इसी बीच तीन युवक वहां से चले गए। कुछ समय पश्चात आकर अवैध हथियारों से ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। अचानक हुई इस फायरिंग में पांचों युवक घायल गोली लगने से घायल हो गए।

पीड़ितों ने तुरंत ही पुलिस को सूचना दी। फायरिंग की सूचना पर थाना प्रभारी विजय बहादुर सिंह मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर सीओ नवीन शुक्ला भी अस्पताल पहुंचे और जानकारी हासिल की। वहीं घायलों में से शहजाद की हालत गंभीर होने पर परिजन उसको मेरठ अस्पताल ले गए। पीड़ितों ने अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस सीसीटीवी के सहारे बदमाशो की खोजबीन में जुटी हैं।

Share This Article