मनोज कुमार
मेरठ में एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता के साथ अभद्रता, गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी के मामले में मुकदमा दर्ज न करने के विरोध में पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल इंचौली थाने के सामने धरने पर बैठ गया। उप्र एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स (उपज) के जिलाध्यक्ष अजय चौधरी आरोपी सपा नेता की गिरफ्तारी पर अड़ गए। लावड़ चौकी प्रभारी व एक सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। तत्काल मुकदमा दर्ज होने के बाद थानाध्यक्ष ने कार्रवाई के लिए 24 घंटे का समय मांगा। आश्वासन के बाद धरना-प्रदर्शन समाप्त हुआ।
आपको बता दें कि ईदगाह रोड नई बस्ती लावड़ निवासी मोहम्मद आरिफ पुत्र साबिर कुरैशी एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र में क्षेत्रीय संवाददाता है। गत 14 अगस्त की शाम को वे लावड़ चौकी किसी समाचार के संबंध में जा रहे थे। आरोप है, रास्ते में घास मंडी निवासी शमशाद रिजवी पुत्र नजीर ने पत्रकार को रास्ते में रोक लिया। अभद्रता करते हुए गाली-गलौच करनी शुरू कर दी। बताया जाता है कि शमशाद उस वक्त नशे में धुत्त था। आरिफ ने विरोध किया तो शमशाद ने लाइसेंसी पिस्टल पत्रकार पर तान दिया और जान से मारने की धमकी दी।
आरिफ का कहना है कि शमशाद भू माफिया है,अपराधिक किस्म का यह आदमी खुद का सपा नेता बताता है। धमकी से खौफ खाए पत्रकार ने मामले की लिखित तहरीर इंचौली थाने में तहरीर दी और पुलिस कार्रवाई की मांग की। आरोप है, थाना पुलिस पत्रकार को कई दिन तक टरकाती रही और कार्रवाई नहीं की।
तीन दिन पूर्व एसओ से मिले थे उपज के सदस्य
उप्र एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स (उपज) के जिलाध्यक्ष अजय चौधरी के संज्ञान में मामला आया तो उन्होंने इस संबंध में पत्रकारों की एक कमेटी का गठन किया। तीन दिन पूर्व कमेटी के सदस्य इंचौली थाना प्रभारी सूर्यदीप सिंह से मिले और मुकदमा दर्ज करने की मांग की। थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की।
सिपाही करता रहा अफसरों को गुमराह
मुकदमा दर्ज नहीं होने पर आरोपी सपा नेता के हौसले बढ़ते गए। इस बीच आरोपी ने कई बार पत्रकार को धमकाया। पत्रकार ने लावड़ चौकी प्रभारी रविंद्र मलिक से भी गुहार लगाई, मगर सपा नेता का चौकी में प्रभाव होने के कारण उन्होंने भी कोई मदद पत्रकार की नहीं की। सामने आया कि चौकी में तैनात सिपाही लियाकत अली लगातार आरोपी के संपर्क में था, जो लगातार अफसरों को गुमराह कर रहा था।
भरी दोपहरी के बीच पत्रकारों ने किया प्रदर्शन
आखिरकार शनिवार को उप्र एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स (उपज) पदाधिकारी और सदस्यों का गुस्सा फूट गया। पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष अजय चौधरी की अगुवाई में इंचौली थाने के सामने धरना देकर बैठ गया। भरी दोपहरी के बीच पुलिस और सपा नेता के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। प्रदर्शन कई घंटे तक चलता रहा। थाने के सामने पत्रकारों ने धरना-प्रदर्शन किया तो पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। थानाध्यक्ष सूर्यदीप सिंह लगातार पत्रकारों को मनाते रहें और आश्वासन देते रहें। उन्होंने तभी आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया और कार्रवाई के लिए 24 घंटे का समय मांगा। इसके बाद धरना-प्रदर्शन समाप्त किया गया।
मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की दबिश भेजी गई थी, आरोपी घर से फरार है। लावड़ चौकी प्रभारी को हटाने के लिए कप्तान को लिखा जाएगा। सिपाही को चौकी से हटाकर थाने में बुलाया जाएगा। 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
सूर्यदीप सिंह, एसओ थाना इंचौली