मेरठ। टोल मांगने पर दरोगा ने दिखाया पिस्टल‚ वीडियो वायरल

आँखों देखी
2 Min Read

मेरठ में टोल प्लाजा पर टोल कर्मी के टोल मांगने पर पुलिसकर्मी ने पिस्टल तान दी। साथ ही अंजाम भुगतने की धमकी दी है। पूरा वाकया वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पीड़ित ने अपनी जान का खतरा बताते हुए पुलिस से न्याय मांगा। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने आरोपी दरोगा को सस्पेंड कर दिया है।

स्टाफ को डराया और धमकाया​​​​​​​

दरोगा शुभम गुप्ता ने तानी थी टोलकर्मी पर पिस्टल
दरोगा शुभम गुप्ता ने तानी थी टोलकर्मी पर पिस्टल

कार चालक पुलिसकर्मी मवाना के बहसूमा थाने में तैनात बताया जा रहा है। गुरुवार रात पुलिसकर्मी अपनी पत्नी, बच्चों के साथ बहसूमा से मेरठ जा रहा था। रास्ते में मेरठ-बिजनौर स्थित एनएच-34 मेरठ-पौड़ी हाईवे टोल वाला नया टोल पड़ा। टोल कर्मियों ने पुलिसकर्मी की गाड़ी को रोका। टोल कर्मी द्वारा टोल टैक्स मांगने पर पुलिसकर्मी ने टोल देने से मना कर अपनी अंटी से पिस्टल निकाल ली।

कार के शीशे से निकाली पिस्टल।
कार के शीशे से निकाली पिस्टल।

पुलिसकर्मी ने पिस्टल टोल कर्मी को दिखाते हुए धमकाया कि अंजाम देख लेना। पिस्टल देख टोल कर्मी डर गया। अब पीड़ित‌ टोल कर्मी ने पूरा प्रकरण टोल मैनेजर भूपेंद्र सिरोही को बताया जिसके बाद टोल मैनेजर ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली और पूरी घटना को देखा।

सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरें देख दरोगा की गुंडई सामने आ गई। टोल मैनेजर ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी अपने अधिकारियों को बताई जिसके बाद पुलिसकर्मी ने वीडियो वायरल करने पर टोल कर्मियों को भुगत लेने की धमकी भी दी है।

एसपी सिटी को सौंपी गई जांच

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने मवाना खुर्द टोल प्लाजा के टोल कर्मियों के साथ अभद्र व अशोभनीय व्यवहार करने थाना बहसूमा पर तैनात उ0नि0 शुभम गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है । पूरे मामले की जांच एसपी सिटी को सौंपी है।

Share This Article