मेरठ: पूर्व CM अखिलेश का BJP पर हमला‚ कहा- बेरोजगारी चरम पर, झूठे वादों से चल रहीं सरकारें

3 Min Read
मेरठ में अखिलेश का रोड शो
मेरठ में अखिलेश का रोड शो

Meerut News: नगर -निकाय चुनाव में सपा प्रत्याशियों के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार को मेरठ पहुंचे‚  जहां शहर भर में उन्होंने रोड शो किया। अखिलेश के मेरठ पहुंचने पर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला।  पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सपा की महापौर प्रत्याशी सीमा प्रधान एवं पार्षद पद के प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो शुरू किया।

रोड़ शो के दौरान मेयर प्रत्याशी सीमा प्रधान

अखिलेश यादव सोमवार सुबह निजी हेलिकॉप्टर से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर हवाई पट्टी पर पहुंचे‚  जहां सपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। यहां से पूर्व सीएम अखिलेश सीधे लिसाड़ी गांव पहुंचे, जहां से रोड शो शुरू हुआ। अखिलेश ने नूर नगर अंबेडकर चौक पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर मूर्ति पर माल्यार्पण किया। अखिलेश यादव को अपने बीच पाकर कार्यकर्ताओं में जोश भर गया।

भाजपा पर बरसे पूर्व सीएम

पत्रकारों को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सपा को परिवाद वाली पार्टी बताती है‚  लेकिन भाजपा खुद आरएसएस से मिलकर परिवारवाद चला रही है। पहलवानों के मुद्दे पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि देश की महिला पहलवानों के लिए केंद्र की मोदी सरकार और यूपी की योगी सरकार चुप्पी साधे हुए हैं।  उन्होंने कहा कि एक FIR के लिए भी सुप्रीम कोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ा।  अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार झूठे वादे पर टिकी हुई है‚ देश और राज्य में बेरोजगारी चरम पर है।

सपा कार्यकर्ताओं में जोश भर गए अखिलेश

अखिलेश यादव का रोड शो दलित- गुर्जर बाहुल्य गांव लिसाड़ी से शुरू होकर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में पहुंचा।  अंजुम पैलेस, ट्यूबवेल तिराहा, गोला कुंआ से होते हुए अखिलेश का रोड शो कांच का पहुंचा। इस दौरान जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया।

क्षेत्र में अखिलेश को महिलाएं भी बहुत उत्साहित नजर आयी‚ महिलाओं ने छतों से फूल बरसाए। करीब नौ किलोमीटर का रोड शो करने के बाद अखिलेश यादव शहर विधायक रफीक अंसारी के करीम नगर स्थित आवास पर पहुंचे‚ जहां खुद देर रूकने के बाद अखिलेश यादव परतापुर हवाई पट्टी से लखनऊ के लिए रवाना हो गए। 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version