मेरठ: हादसे में उजड़ गया परिवार, छह जिंदगियां खत्म होने से इंचौली के धनपुरा गांव में पसरा मातम, CM योगी ने जताया दुख

Manoj Kumar
2 Min Read
#image_title

संवाददाता: प्रवीण सैनी/ कपिल कुमार

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में नेशनल हाईवे पर बस और कार के बीच हुई टक्कर में मेरठ जिले के इंचौली थाना क्षेत्र के धनपुरा गांव के एक परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। एक साथ परिवार के छह लोगों की मौत होने से गांव में मातम पसर गया है। उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे पर दुख जताया है। पूरा परिवार खाटू श्याम के दर्शन के लिए निकला था। घर पर कोई नहीं है। 

बताया गया कि मेरठ जिले के इंचौली थाना क्षेत्र के धनपुरा निवासी नरेंद्र यादव और उसका भाई धर्मेंद्र यादव परिवार के सदस्यों के साथ मंगलवार सुबह कार द्वारा खाटू श्याम दर्शन के लिए जा रहे थे। मंगलवार सुबह करीब छह बजे गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर एक स्कूल बस ने रंग साइड आकर उनकी कार में टक्कर मार दी।

बस की टक्कर से कार सवार छह लोगों नरेंद्र यादव पुत्र जयपाल (45), अनिता पत्नी नरेंद्र (42), कर्कित पुत्र नरेंद्र (15), हिमांशु पुत्र नरेंद्र (12), और बबिता पत्नी धर्मेंद्र  (38), वंशिका पुत्री धर्मेंद्र (7) की मौत हो गई। जबकि धर्मेंद्र और उसका 8 वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनके इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाया गया है।

गाजियाबाद में ट्रैफिक एडिशनल सीपी आरके कुशवाहा के मुताबिक, बस गलत लेन में आ रही थी। गलती बस चालक की है। बस ड्राइवर को पकड़ लिया गया है। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुःख जताते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। एक ही परिवार के छह लोगों की मौत से इंचौली के धनपुर गांव में मातम पसरा हुआ है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply