संवाददाता: जावेद खान
मेरठ: थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के समर गार्डन मिलन पैलेस मे गैस रिसाव होने से इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब कबाड़े के गोदाम में रखे सिलेंडरों से गैस का रिसाव होने लगा और आसपास के इलाके में गैस फैल गई। जिससे कई लोग बेहोश भी हो गए। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड के कर्मियों को ऑक्सीजन सिलेंडर लगाने पड़े। पुलिस ने घंटो की मशक्कत के बाद समय रहते गैस रिसाव पर काबू पा लिया नही तो बड़ा हादसा बन जाता।
दरअसल, पुरा मामला है थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र समर गार्डन मिलन पैलेस का है बताया जा रहा है शादी मंडप मे एक दिन पहले ही एमडीए की टीम ने एक हिस्से मैं सील लगाई थी और सील लगाने के बाद टीम चली गई। लेकिन जहा कैमिकल और गैस सिलैंडर रखे हुए थे उस हिस्से को सील नही किया गया था। देर रात अचानक से गोदाम मैं बनी गैस में रिसाव होने लगा। गैस के रिसाव से आसपास के रह रहे लोगो का दम घुटने लगा।
दम घुटने के कारण घरो से निकलकर भागे लोगो ने लिसाड़ी गेट पुलिस और फायर बिग्रेड को इसकी सूचना दी। जिसके बाद फायर बिग्रेड के दमकल कर्मियों ने घंटो की मशक्कत के बाद गैस पर काबू पा लिया। थाना लिसाड़ी प्रभारी कुलदीप सिंह में बताया है की एमडीए के टीम ने इस पर सील लगाई थी लेकिन ये गैस की लीक हुई और ये कौन सी गैस है जांच का बाद पता चल पाएगा पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है