मेरठ: सरकार के मिशन नारी शक्ति के तहत माछरा ब्लॉक में बालिका पंचायत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बालिका पंचायत समिति सदस्यों को एक दिन का बीडीओ, एडीओ एंव ग्राम पंचायत सचिव बनाकर पंचायत राज व्यवस्था से अवगत कराया गया। साथ ही उनको विकास खण्ड एंव ग्राम पंचायत में सरकार की योजनाओं व व्यवस्थाओं को जनता के लिए अच्छा कैसे बनाया जा सके इसको लेकर पूर्ण जानकारी दी गई।
माछरा बीडीओ अजय कुमार व एडीओ पंचायत अजीत सिंह ने दी जानकारी में बताया कि केंद्र एंव प्रदेश सरकार के मिशन नारी शक्ति के तहत मुख्यविकास अधिकारी मेरठ के निर्देशन में माछरा ब्लॉक के फतेहपुर नारायण में कक्षा 11 की छात्रा वंशिका को एक दिन के लिए प्रतीकात्मक ग्राम सचिव बनाया गया। सम्राट चंद्रगुप्त सुभारती कालेज की कक्षा 11 की छात्रा वंशिका को ग्राम सचिव की कुर्सी पर बैठाकर एक दिन के लिए ग्राम पंचायत सचिव बनाया गया और उनको ग्राम पंचायत द्वारा कराये जा रहे जनकल्याण कारी कार्यों की जानकारी दी गई। सरकार का यह प्रयास बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ समाज में उनके योगदान को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इसकी चयन प्रक्रिया में उन बालिकाओं को प्राथमिकता दी जाएगी, जो अपनी निपुणता के लिए जानी जाती हैं जिनमें लीडरशिप के गुण निखर कर सामने आ रहे हैं। इस कार्यक्रम में सभी जाति, वर्ग और श्रेणियों की बालिकाओं को समान अवसर प्रदान किया जाता है। इस योजना के तहत चुनी गई बालिकाएं एक दिन के लिए सरकारी अधिकारियों की भूमिका निभाकर लोगों की समस्याओं की सुनवाई करती हैं।