मनोज कुमार
मेरठ: अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए किठौर पुलिस का ऑपरेशन ड्रोन अभियान लगातार जारी है। पुलिस ने सोमवार को भी किठौर पुलिस ने ड्रोन उड़ाकर खादर इलाके में अवैध शराब, गोकशी तथा अवैध हथियार फैक्ट्री की पड़ताल करने की ड्रोन से सर्च अभियान चलाया। इससे पहले शनिवार को भी पुलिस ने ड्रोन उड़ाकर कई गांवों में अवैध कारोबार की पड़ताल की थी।
आपको बता दें कि गंगा का खादर क्षेत्र कच्ची शराब के लिए काफी प्रसिद्ध है। गंगा की तलहटी में कच्ची शराब का धंधा काफी फलता फूलता है। खादर का क्षेत्र किठौर, किला परीक्षितगढ़ और हस्तिनापुर आदि थाना क्षेत्रों में आता है। समय-समय पर पुलिस प्रशासन को करवाई में काफी सामग्री प्राप्त होती रही है। इसी को लेकर किठौर पुलिस ने अवैध कारोबार की रोकथाम के लिए और अपराधियों को कमर तौड़ने के लिए ड्रोन का सहारा लिया है। हालांकि पुलिस को दो बार में नतीजा शून्य हो रहा हैं, लेकिन माना जा रहा है की उनके इस प्रयास से अवैध कारोबारियों के जेहन में पुलिस करवाई का खौफ पैदा हुआ है।
किठौर इंस्पेक्टर अरविंद मोहन शर्मा ने बताया कि सोमवार को खादर क्षेत्र के गांव बागवाला, नदल्लीपुर, मिश्रीपुर, कालीनगर तथा तेजपुरी आदि गावों में ड्रोन उड़ाकर अवैध शराब व गोकशी के ठिकानों की पड़ताल ली। हालंकि कई घंटे चले सर्च अभियान के बाद भी पुलिस को कोई खास सुराग हाथ नहीं लगा। थाना प्रभारी ने बताया की अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए ऑपरेशन ड्रोन उड़ाया जा रहा है। यह अभियान अभी जारी रहेगा।