Meerut: उत्तर प्रदेश में आवारा पशुओं का आतंक खुलेआम देखने को मिल रहा है। बावजूद इसके सरकार का इस ओर कोई ध्यान नही है। सरकार की इसी बेरूखी की वजह से एक और जान चली गई है। मेरठ देहात क्षेत्र के रोहटा थाना क्षेत्र अन्तर्गत आवारा पशुओं के हमले से घायल हुई महिला की मौत हो गई है। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया है।
जानकारी के अनुसार गांव मीरपुर निवासी गीता (40) पत्नी नीटू रविवार शाम जंगल मे चारा लेने गई थी। जहां उस पर आवारा गोवंश के झुंड ने हमला बोल दिया। जिसमें वह गंभीर घायल हो गई। राहगीरों ने घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर आवारा गोवंश को भगाया। जिसमें महिला की रीढ़ की हड्डी टूट गई।
घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी गई। सूचना के बाद रोहटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो आनन फानन में घायल को अस्पताल में भिजवाया जिससे ग्रामीण आक्रोशित न हो। वहीं रात में ही घायल महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं आवारा गोवंशों के कहर को लेकर आक्रोशित हो रहे हैं।