संवाददाता: प्रवीण सैनी
मेरठ: भारतीय किसान यूनियन द्वारा मुख्यमंत्री के नाम उप जिलाधिकारी सरधना को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें किसानों ने विभिन्न समस्याओं का मुद्दा उठाया। साथ ही किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि 15 दिनों में उनकी मांग पूरी नही हुई तो वह कलेक्ट्रेट में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे।
भाकियू द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में सरकार से 450 रुपये प्रति कुंतल भाव दिलाने की मांग की गई। साथ ही किसानों की नलकूपों पर अनावश्यक रूप से बिजली विभाग द्वारा मीटर लगाने का आदेश तुरंत वापस लेने, नकली खाद का कारोबार तत्काल बंद कराने वह आवारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग की। साथ ही कस्बा लावड़ वह कस्बे के आसपास के गांवो की टूटी सड़कों को बनवाने समेत कई मांगें रखी।
इस मौके पर चौधरी अनिल चिकारा. इरफान अहमद .मोहम्मद तौसीफ सैफी. सोनवीर सिंह गुर्जर, मोहम्मद निसार, वसी अहमद रिजवी, धीरेंद्र गुर्जर, जावेद अहमद, योगेंद्र सिंह, पृथ्वी सिंह, अवनीश, सचिन, भरत, भीम सिंह, वेद प्रकाश, मांगेराम,सुखबीर, गजे सिंह,मास्टर सतबीर, वेद प्रकाश, जगत, संजीव कुमार, कृष्णपाल आदि किसान मौजूद रहे।