संवाददाता: प्रवीण सैनी
मेरठ: इंचोली थाना क्षेत्र के कस्बा लावड़ में शनिवार को समसपुर मार्ग पर स्कूल बस ने 4 साल की मासूम बच्ची को कुचल डाला जिससे बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बस ड्राइवर का पीछा किया तो आरोपित बस ड्राइवर भागने का प्रयास करने लगा। जिसके बाद भीड़ ने बस ड्राइवर को पकड़ कर पिटाई की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित बस ड्राइवर को भीड़ से छुड़ाकर गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मेरठ में इंचौली थाना क्षेत्र के कस्बा लावड़ मोहल्ला पैंठ चौड़ा निवासी सोनू कुरैशी की 4 वर्षीय बेटी आसिफा कस्बे के ही हेडवे ग्लोबल स्कूल में नर्सरी कक्षा में पढ़ती थी। आसिफा के साथ मोहल्ले के अन्य बच्चे भी उसी स्कूल में पढ़ते हैं। प्रतिदिन की तरह शनिवार दोपहर को स्कूल की छुट्टी के बाद बस चालक ग्राम चंदौडी निवासी अमृत उर्फ पोला पुत्र मंथन बस द्वारा बच्चों को घर छोड़ने आया था। जहां कस्बे में समसपुर मार्ग पर होली चौक के समीप बच्चे स्कूल बस से उतरने लगे।
इसी दौरान आसिफा का बैग बस के दरवाजे मे फंस गया। जिसके चलते आसिफा बस के पिछले पहिया की चपेट में आने से बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे बच्ची के परिजनों एवं कस्बा वासियों ने आरोपित बस ड्राइवर का पीछा कर पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह बस चालक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर गिरफ्तार कर लिया। वहीं इस घटना से गुस्साए परिजनों ने बच्ची के शव को रोड पर रखकर जाम लगाने का प्रयास किया। वहीं पुलिस ने बच्ची के परिजनों को आरोपित बस ड्राइवर के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए समझा-बुझाकर शांत कराया।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बस से लगभग 5 बच्चे उतर गए थे आसिफा सबसे पीछे थी आसिफा का बैग बस के दरवाजे में फस गया। लेकिन ड्राइवर ने अपने बस के साइड वाले शीशे में यह देखना उचित नहीं समझा कि बच्चे सारे बच्चे उतर गए हैं या नहीं। और लापरवाही बरतते हुए बस को चला दिया जिससे बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वह परिवार को निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है पुलिस का कहना कि तहरीर मिलने पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।