मेरठ। जनपद में टूटी पड़ी सड़कों और गड्डो में मेरठ की जनता का चलना बेहाल है। शहर से लेकर देहात तक सड़के गड्डो में तब्दील हो चुकी हैं लेकिन योगी सरकार की नींद नही टूट रही है। लिसाड़ी गेट क्षेत्र के प्रहलादनगर में भाजपा के पूर्व पार्षद व कार्यकर्ता और प्रहलादनगर वासियों ने टूटी पड़ी सड़कों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
भाजपा के पूर्व पार्षद इंद्रजीत कथुरिया ने बताया दो वर्ष से टूटी पड़ी सड़क हापुड़ अड्डे से लेकर भूमिया के पुल तक की खस्ता हालत में सड़कों की मेयर से लेकर मंत्रियों शिकायत की गई। लेकिन मेयर से लेकर मंत्रियों ने सभी प्रहलादनगर वासियों को झूठ आश्वासन दिया।
प्रहलाद नगर निवासियों का कहना है उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के बाद भी हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है लेकिन जब वोट का टाईम आता है तो सभी वोट मांगने आ जाते हैं लेकिन हमारी समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा है जिसको लेकर आज दिनांक 4/9/2023 को सभी ने योगी जी का पोस्टर लेकर टूटी सड़कों का विरोध किया। जिसमें लिखा है पूछती है जनता कब बनेगी सड़क योगी जी दर्शन दो दर्शन दो।
हम भाजपा कार्यकर्ता सड़क न बनाने की माफी मांगते हैं और अपने चंदा से सड़क बनाने की शुरुआत करते हैं भूमिया के पुल से हापुड़ अड्डा तक सड़क बनाने वाले ठेकेदार हम से सम्पर्क करें। इसमें प्रहलाद नगर वासी और भाजपा के पूर्व पार्षद व कार्यकर्ताओं मौजूद रहे। और सभी ने हस्ताक्षर करके टूटी सड़कों के लिए चंदा जुटाया।