मऊ: झोपड़ी में आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोगो की जिंदा जलकर मौत

Manoj Kumar
2 Min Read

उत्तर प्रदेश: मऊ जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में मंगलवार देर रात मड़ई (झोपड़ी) में आग लगने से मां और उसके तीन मासूम बच्चो सहित पांच लोगों की मौत हो गई। प्रशासन ने प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए चार चार लाख रुपये मुआवजे का एलान किया गया है। घटना की वजह का पता नहीं चल सका है।

जानकारी के अनुसार, कोपागंज थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी गुड़िया राजभर (32) का विवाह दोहरीघाट निवासी रमाशंकर के साथ हुआ था। बताया गया की पिछले लगभग पांच वर्षं से गुड़िया अपने 12 वर्ष 10 वर्ष  और 8 साल के तीन बच्चों तथा अपनी बहन की एक14 साल की बेटी के साथ अपने मायके शाहपुर में आकर एक मड़ई में रहती थीं। मंगलवार रात मड़ई में अचानक आग की लपटें निकलने लगीं। ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे।

सूचना पाकर सदर एसडीएम हेमंत चौधरी, घोसी सीओ उमाशंकर उत्तम, कोपागंज एसओ अमित मिश्रा भी पहुंचे। करीब 30 मिनट बाद आग बुझाकर गुड़िया राजभर, उसकी बहन की बेटी तथा तीनों बच्चों के शव निकाल लिए गए। कोपागंज एसओ ने बताया कि घटना में पांचों की मौत हो गई है।। डीएम अरुण कुमार ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच कराई जाएगी। मृतकों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

एडीजी जोन रामकुमार ने बताया शाहपुर गांव में आग लगने से पांच की मौत हो गई है। डीआईजी आजमगढ़ और एसपी व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचकर आग लगने के कारणों और पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply