मथुरा: कार की टक्कर से ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 4 की मौत, दो दर्जन घायल, गोवर्धन परिक्रमा कर लौट रहे श्रद्धालु

Manoj Kumar
2 Min Read
#image_title
हादसे से बाद का दृश्य: फोटो सोशल मीडिया

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में सोमवार सुबह गुरु पूर्णिमा पर्व पर गोवर्धन की परिक्रमा देकर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली कार की टक्कर लगने के बाद अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे गड्ढे में पलट गई। जिसमे कार सवार तीन लोगों सहित चार की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिनको आगरा और मथुरा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना की सूचना पर सीओ रिफाइनरी एवं एसपी सिटी मौके पर पहुंचे।

बताया गया है कि मध्यप्रदेश के भिंड जिले के शेरपुर निवासी करीब 2 दर्जन से अधिक श्रद्धालु गुरु पूर्णिमा पर्व पर गोवर्धन की  परिक्रमा लगा कर लौट रहे थे। रैपुरा जाट के समीप पीछे से तेज गति से आ रही स्विफ्ट कार ट्रॉली में घुस गई। जिससे ट्रेक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि उसकी आवाज से हाईवे से गुजर रहे लोग सकते में आ गए। चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोगों ने मदद के लिए दौड़ पड़े।

ग्रामीणों और राहगीरों ने एकत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली और कार से घायलों को निकाला मगर तब तक कार सवार तीन लोगों समेत कुल चार लोगों की मौत हो चुकी थी। सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस एवं हाईवे पेट्रोलिंग की टीम ने घायलों को अस्पतालों में पहुंचाया। सूचना के बाद मौके पर सीओ रिफाइनरी एवं एसपी सिटी भी पहुंच गए।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply