लखनऊ। ट्रेन की चपेट में आने से सिपाही की मौत

आँखों देखी
2 Min Read

लखनऊ के तालकटोरा थाना क्षेत्र में रहने वाले सिपाही सुनील रावत की बुधवार देर रात ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनकी आईडी से शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। सीतापुर में तैनात सुनील छुट्टी पर घर आए थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस दुर्घटना के कारणों का पता लगा रही है।

पटरी पार करते वक्त हुआ हादसा आलमबाग गढ़ी कनौर हरचंदनपुर निवासी सिपाही सुनील कुमार रावत पत्नी अनीता रावत के साथ रहते थे। तालकटोरा पुलिस के मुताबिक गुरुवार रात करीब 12 बजे रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल के सामने सुनील की ट्रेन की चपेट में आकर मौत की सूचना मिली।

सिपाही सुनील की तैनाती सीतापुर कोर्ट में थी। बताया जा रहा है कि पटरी पार करते वक्त हादसा हुआ है। कंट्रोल रूम की सूचना पर एसआई सूरज शनीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

1995 में पुलिस में हुई थी भर्ती मृतक सिपाही सुनील के भाई अनिल ने बताया कि सुनील की यूपी पुलिस में 1995 में भर्ती हुई थी। वो मुख्य आरक्षी के पद पर सीतापुर मे थाना तम्बौर में पैरोकार पद पर तैनात थे। वो पांच दिन की छुट्टी लेकर घर आ रहे थे। बुधवार रात को काम से घर से निकले थे। रात को दुर्घटना की सूचना की जानकारी हुई।

अनिल ने बताया कि घटना कैसे हुई यह समझ नहीं आ रहा। तालकटोरा इंस्पेक्टर के मुताबिक सुनील कुमार रावत मूल रूप से उन्नाव हसनगंज के बैनीखेड़ा निवासी थे। घर वालों ने भी कोई अनहोनी की आशंका नहीं जाहिर की है। हादसा के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Share This Article